3150
views
views
सीधा सवाल।पालनपुर।अमीरगढ़ पुलिस चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान राजस्थान तरफ से आती निजी ट्रावेल्स बस नंबर RJ 27 PB- 0913 को रुकवाकर बस में बैठे उत्तरप्रदेश बिजनोर नजीबाबाद निवासी महमद वसीम पुत्र महमद जहूर शेख व नशीह सन पुत्र महमद अली सेख के पास से करीबन 1 किलो 471 ग्राम मादक पदार्थ मिला उसकी कीमत करीबन 8,82,600 पुलिस ने बताई है।अमीरगढ़ पुलिस ने बताया कि ये मादक पदार्थ मुंबई ले जारहे थे वहा किसको देना था उसकी तलाश जारी है।पुलिस ने दोनों शख्सों को पकड़कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।