views
पूजा अर्चना के साथ बिराजे मामाजी महाराज
सीधा सवाल। सांडेराव। निकटवर्ती रामपुरा की ढ़ाणी में मीणा समाज की ओर से मामा जी महाराज नवनिर्मित मन्दिर व घोडे की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया । रामपुरा की ढाणी के मीणा समाज के लोगों द्वारा गांव स्थित मामा जी महाराज का मन्दिर का निर्माण करवाकर, नवरात्रि घट स्थापना के अवसर पर शनिवार को ग्रामीणों ने मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति के रूप मे मामा जी के घोडे स्थापित कर , पूजा अर्चना , व हवन , पंडित कन्हैयालाल ने विधि - विधान मंत्रोच्चार के बीच मन्दिर मे बिराजे मामा जी महाराज , कार्यकम मे महिलाओ ने मंगल गीत गाए और जय जकौरों की गुज ऊठी । रात्रि को भजन संध्या कार्यकम आयोजित कि गई।जिसमें एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुति दी । मीणा समाज के लोगों ने मामाजी महाराज की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की गई ।कार्यकम मे भामाशाह मुकेश कुमार मीणा जोधपुर ने कहाकि गोडवाड क्षेत्र मे देवी देवता ओ व आस्था के प्रति लोगो मे विश्वास है इस दौरान उपस्थित समाज बंधुओ को कहाकि समाज मे एकता से ही विकास संभव , बालक बालिका ओ को शिक्षा से जोडने की बात कही और शिक्षा के लिए स्वयं ने एक लाख रुपए देने की घोषणा कि गई । ग्रामीणाे ने भामाशाह व अतिथियो का साफा माला पहनाकर सम्मान किया । समाजसेवी मुकेश कुमार मीणा , गुडाएन्दला सरपंच मिनाक्षी प्रताप मीणा , संत धनराजगिरी महाराज , रानी पूर्व पचायत समिति सदस्य चौथाराम मीणा , कीरवा सरपंच प्रतिनिधि मगराज चौघरी , राणाराम विश्नोई , पडित कन्हेयालाल सहित अतिथियों का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर रताराम , दुदाराम , थानाराम , जुकाराम , शैतानराम मीणा , लक्ष्मण महाराज , मागीलाल , भीमाराम , बाबुलाल , शेषाराम , ओगडराम , मालाराम , चौपाराम , प्रतापराम , उमेदराम , जगदीश मीणा , बालाराम , नारायणलाल , प्रकाश , ढलाराम , हकाराम , बाबुलाल , कालुराम आदि उपस्थित थे ।कार्यकम में रामपुरा की ढाणी , गुडा एन्दला , सालरिया , जैतपुरा , गांवों के लोगों ने भाग लिया ।