views
छोटीसादड़ी। मानदेय बढ़ाने एवं राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर सोमवार को आशा सहयोगिनीयो ने विधानसभा अध्यक्ष के नाम एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश की आशा सहयोगिनीयों की ओर से बताया कि दो विभाग एनएचएम एवं महिला बाल विकास में कार्यरत आशा सहयोगिनीयों ने कोविड-19 की महामारी व लॉकडाउन कर्फ्यू में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए पूरी मेहनत एवं लगन के साथ अपने परिवार से दूरी बनाकर आमजन को इस महामारी से बचाने के लिए प्रतिदिन घर-घर जाकर सर्वे और प्रति व्यक्ति को संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। और आज भी पूरी मेहनत के साथ निभा रही है। लेकिन इतने कम मानदेय में परिवार चलाना बहुत मुश्किल है। आशा सहयोगिनी ने घोषणा पत्र के अनुसार संविदा कर्मियों के साथ-साथ आशा सहयोगिनीयो का भी मानदेय बढ़ाने की मांग की। साथ ही दीपावली पर बोनस भी आशा सहयोगिनी को दिया जाने मांग की। सरकार द्वारा ग्रेड 3 कर्मचारियों को मानदेय दिया जाता है। उसी तरह आशा सहयोगिनी को भी श्रम विभाग एक्ट उच्च कुशल कार्य का लाभ दिया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं एनएचएम द्वारा आशाओं को कई प्रशिक्षण दिए जा चुके हैं। इसलिए इन्हें एएनएम का दर्जा दिया जाए। आशा सहयोगिनी को पद पर रहते हुए बीएड बीएसटीसी या अन्य कोई कोर्स के लिए अनुमति प्रदान की जाए। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शीघ्र समाधान करने की मांग की है। इस दौरान आशा सहयोगिनीयों ने सरकार के विरुद्ध एसडीएम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आशा सहयोगिनी संघ की जिलाध्यक्ष मंगला शर्मा,छोटीसादडी अध्यक्ष विमला टांक, मंजू शर्मा, विद्या अहीर, आशा जोशी, सुधा शर्मा, अंबा देवी, अनीता शर्मा, सरिता अहीर, पिस्ता टांक सहित कई आशा सहयोगिनी मौजूद थी।