3066
views
views
सीधा सवाल।सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के निर्देश पर पिंडवाडा उपखंड अधिकारी हरिसिंह की मौजूदगी में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सरूपगंज कस्बा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, उपतहसीलदार भावरी चैखाराम, पुलिस कांस्टेबल, पटवारी हल्का भावरी के द्वारा 10 से 11 किराणा की दुकानों से सेम्पल लिए गए। जिसमें से भगवती किराणा स्टोर से खाद्य निरीक्षक द्वारा घी व तेल के सेम्पल लिए व तेल के सात डिब्बों में 105 लीटर को सीज किया गया तथा 3 पैकेट बेसन व मैदा के अवधीपार पाये जाने पर जब्त किया गया तथा दूसरी किराणा स्टोर ओटाराम/जोराराम से 60 पैकेट बेसन के अवधिपार पाये जाने से जब्त कर इन सभी 103 पैकेट को नियमानुसार खुर्द बुर्द किया गया।