views
तखतगढ़ | गुरुवार प्रातः 11 बजे पालिका क्षेत्र में जिला मजिस्ट्रेट, पाली के आदेशों की पालना में पालिका क्षेत्र में विवाह समारोह सांस्कृतिक, धार्मिक सार्वजनिक इत्यादि कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कोरोना महामारी रोकथाम हेतु हलवाई, लाईट, टेन्ट डकोरेशन एवं विवाह स्थल संचालक की बैठक ली गई । बैठक में उपस्थित अधिशाषी अधिकारी ओम प्रकाश दाधीच विवाह समारोह इत्यादि कार्यक्रम आयोजन करने के निर्देश दिये गये । आयोजन में भाग लेने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 100 से अधिक नहीं होगीकार्यक्रमों के दौरान सामाजिक दरी (सोशियल डिस्टेंसिंग) की पालना सुनिश्चित की जानीहोगी।
फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा "नो मास्क नो एन्ट्री" की सख्ती से पालना सुनिश्चित करनी होगी।
स्क्रीनिंग एवं स्वच्छता सुनिश्चित करनी होगी प्रवेश एवं निकास के बिन्दुओं पर एवं कॉमन एरिया में थर्मल स्कैनिंग, हैण्डवॉश एवं सैनेटाईजर के प्रावधान की पालना करनी होगी।कुर्सियों, सामान्य सुविधाओं एवं मानव सम्पर्क में आने वाले सभी बिन्दु जैसे रेलिंग्स, डौर हैण्डल्स एवं सार्वजनिक सतह, फर्श आदि को बार-बार सैनेटाईज्ड कर सफाई की जान होगी।
दाधीच ने सभी बैठक में उपस्थित हलवाई, लाईट, टेन्ट डकोरेशन एवं विवाह स्थल संचालक को आदेशित किया गया की विवाह समारोह की गार्डडलाईन्स की पालना नही करने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 और राजस्थान माहमारी अधिनियम, 2020 में वर्णित जुर्माने एवं दण्ड कार्यवाही अमल में आयी जाएगी |