views
छोटीसादड़ी। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि-पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 158 आवेदन प्राप्त हुए है। और 98 का ऋण स्वीकृत हो गया है। नगर पालिका ईओ ने करीब 42 ऋण वितरित किए गए है।अधिशासी अधिकारी अब्दुल वाहिद ने बताया कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के तहत शहर में पथ विक्रेताओं के लिए स्ट्रीट वेंडर प्रमाण पत्र एलओआर जारी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को दस हजार रुपये का ऋण भी दिया जा रहा है। पालिका में कार्य तकनीकी विशेषज्ञ की रिपोर्ट अनुसार अब तक कुल 158 स्ट्रीट वेंडर्स ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें से 98 का ऋण स्वीकृत हो चुका है। 42 स्ट्रीट वेंडर्स को दस हजार रुपए ऋण की राशि भी प्राप्त हो चुकी है। ईओ ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स ऋण लेने के लिए नगर पालिका में योजना के सीओ माला चनाल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।