views
छोटीसादड़ी। पिछले दिनों अचलपुरा मार्ग स्थित एक विवाद ग्रस्त भूमि पर निर्माण किए जाने का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद न्यायालय के स्थगन आदेश को ताक पर रखकर 22 नवम्बर को निर्माण किए जाने का मामला छोटीसादड़ी पुलिस थाने में आरोपियों के नाम सहित दर्ज करवाया गया। साथ ही न्यायालय को भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था। जिस पर न्यायालय ने मामले के आरोपियों के विरुद्ध नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। वही, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने भी अचलपुरा मार्ग पर बिना स्वीकृति किए जा रहे निर्माण कार्य को भी असंवैधानिक बताते हुए विचाराधीन मामले पर न्यायालय द्वारा दो जुलाई को स्थगन आदेश का हवाला देते हुए आरोपियों द्वारा विचाराधीन भूमि पर स्थगन आदेश की अवहेलना करने व अवकाश के दिनों का फायदा उठाते हुए निर्माण कार्य किए जाने व शटर लगाने को अवैधानिक मानते हुए राकेश पुत्र मोहनलाल सांवरिया व बाबूलाल पुत्र गणेशराम सांवरिया के नाम सूचना पत्र जारी कर न्यायालय के आदेशों की पालना करने के लिए कहा है और चेतावनी भी दी है कि, अवैध रूप से किया गया निर्माण तुरंत प्रभाव से हटा ले अन्यथा आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए सूचित किया।