2730
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के बंबोरी गांव में चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता मे ३२ टीमो ने हिस्सा लिया। कबड्डी प्रतियोगिता मे चितौडगढ,प्रतापगड व उदयपुर जिले कि टीमो ने हिस्सा लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान महावीर सिह कृष्णावत रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व उपप्रधान रमेश गोपावत,भुजपाल सिंह,दलपत मीणा,मुकेश आमेटा,वरदीचन्द्र धाकड रहे। अतिथियों का स्वागत आयोजक खिलाड़ी यश,पवन,कुशाल,श्यामसुंदर जणवा,राघव आमेटा ने किया। मैच रेफरी कैलाश व विदेश रहे। फाइनल मैच में उठेल टीम ने पिंण्डडी को मैच मे हराया। कबड्डी टूर्नामेंट का प्रथम पारितोषिक उठेल की 5100 रुपए व द्वितीय पारितोषिक पिंण्डडी को 2100 रुपए व शिल्ड ट्राफी दी गई।