views
छोटीसादड़ी। धोलापानी क्षेत्र में विद्युत विभाग ने गांवो में वसूली अभियान तेज कर दिया है। निगम के कर्मचारी अधिकारी बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर शीघ्र ही बकाया राशि जमा कराने के लिए कह रहे हैं। और साथ ही उपभोक्ताओं को अपनी बकाया राशि जमाकर अपने कनेक्शन को विच्छेद होने से बचाने के लिए कह रहे हैं। साथ ही बिजली चोरी नहीं करने व बिजली चोरी करते पाए जाने पर होने वाली कार्यवाही एवं जुर्माने की जानकारी भी उपभोक्ताओं तक पहुंचा रहे हैं। कनिष्ठ अभियंता मोहम्मद शोएब ने बताया कि निगम प्रबंधक अजमेर के निर्देशानुसार कनिष्ठ अभियंता, छोटीसादड़ी एवं तकनीकी सहायक फीडर इंचार्ज की वसूली टीम द्वारा धोलापानी सहित सियाखेड़ी, छोटीसादड़ी, अंबावली जीएसएस से जुड़े दर्जनों गांव में सगन राजस्व वसूली अभियान चलाकर एक ही दिन में तीन लाख 58 हजार रूपये नकद व करीब 6 लाख रुपये बकाया के कनेक्शन काटे गए। वसूली अभियान के दौरान निगम के कनिष्ठ अभियंता अर्जुन कटारा, रवि शंकर कुमार फिटर इंचार्ज पुष्कर मेघवाल आदि कार्मिक साथ थे।