4620
views
views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के जलोदिया केलूखेडा में पाँच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को हुआ। प्रतियोगिता मे 16 टीमे भाग ले रही है। रविवार को प्रथम मैच सूबी बनाम ग्वाल के बीच खेला गया जिसमे सूबी की टीम विजेता रही। दूसरा मैच आसपुरा बनाम चौहानखेड़ा के बीच खेला गया जिसमे आसपुरा की टीम विजेता रही। सोमवार को हरवार बनाम धामनिया, जलोदिया केलूखेडा बनाम हरनावदा के बीच खेला जाएगा। इस दौरान विकास जाट, शोकिन गमेती, विशाल चौधरी, पुष्कर गायरी, दीपक जाट, नीरज शर्मा, रोहन जाट, अविनाश शर्मा, मनीष पालेचा, अजित चौधरी, राकेश मीणा मौजूद रहे।