6699
views
views
सीधा सवाल।सिरोही। पुलिस थाना पालड़ी एम द्वारा समाज सेवा की एक अनूठी मिशाल पेश की। पालडी एम थाने में खाना बनाने वाले लांगरी मंछाराम कुमावत निवासी गोल गांव में सोमवार को आयोजित अपने दो बेटियों की शादी समारोह में अनुठी पहल करते हुए थानाधिकारी सुजानाराम ने बताया लांगरी के पत्नी पैरो से विकलांग होने पर थाने के स्टाफ को दोनों बच्चियों का मायरा भरने हेतु प्रोत्साहित किया। ऐसे में सम्पूर्ण स्टाफ द्वारा मायरा भरने हेतु एक लाख एक हजार रूपए की राशि एकत्रित कर दो सोने अंगुठी, परिवार के लिए कपड़े, 41हजार नकद का मायरा लेकर पुलिस वर्दी में गोल गांव में पहुंच कर कुल एक लाख एक हजार रूपये मायरा भरवाया।इस दौरान गोल ग्रामीणों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।