2184
views
views
छोटीसादड़ी। जलोदिया केलूखेडा में जय किसान क्रिकेट क्लब द्रारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन जलोदिया केलूखेडा ने सेमिफाइनल में जगह बना ली है। 76 रन बनाकर दो विकेट लेने पर दीपक जाट को मेन ऑफ़ द मैच दिया गया। पहला मैच धामनिया बनाम चोहानखेडा बी के बीच खेला गया। जिसमें चोहानखेडा बी विजेता रही। द्वितीय मैच बड़ोली घाटा बनाम जलोदिया केलूखेडा के बीच खेला गया। जिसमें जलोदिया केलूखेडा विजेता रही। विजेता चौहानखेड़ा बी बनाम जलोदिया केलूखेडा के बीच खेले गए क्वाटर फाईनल मैच में जलोदिया केलूखेडा ने जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच में अम्पायर के रुप में विकास जाट, नीरज शर्मा, रोहनजाट सहयोग कर रहे हैं। बुधवार को चीताखेडा बनाम जलोदिया खुर्द और रम्भावली बनाम जमलावदा के बीच मैच खेला जाएगा।