2037
views
views
छोटीसादड़ी। विधिक सेवा प्राधिकरणए के निर्देशन में ताल्लुका विधिक सेवा समिति द्वारा संविधान सप्ताह मनाया गया। समापन समारोह का आयोजन वैश्विक महामारी कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय परिसर में ही सीमित नागरिकों एवं पक्षकारों की उपस्थिति में कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए किया गया। समापन के अवसर पर एसीजेएम देवेन्द्र सिंह पंवार द्वारा उपस्थित नागरिकों पक्षकारों आदि को संविधान की प्रस्तावना, मूल कर्तव्य,मौलिक अधिकारों से अवगत करवाया गया और कहा कि भारत का संविधान अपने नागरिकों के लिये एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को संविधान का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में बार अध्यक्ष प्रहलाद मेघवाल सहित अधिवक्ता भी मौजूद रहे।