views
छोटीसादड़ी। पंचायत और जिला परिषद चुनाव के चौथे और आखिरी चरण के लिए आज सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा, सभी चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर करवाई जाएगी।चौथे चरण के मतदान के लिए मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। मतदान शुरू होने के साथ ही मतदाता भी कतारों में नजर आने लगे हैं। हालांकि मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना भी कराई जा रही है।
12 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान
पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के लिए चोथे एवं अंतिम चरण का मतदान शुरू,सुबह 9 बजे वोटिंग प्रतिशत रूझान में छोटीसादड़ी पंचायत समिति सर्वाधिक 9.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सुबह से मतदान बूथों पर नजर आने लगे। निर्वाचन शाखा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 7.30 बजे सुर्ख ठंड के बीच शुरू मतदान प्रक्रिया शुरूआत में कुछ धीमी चली। लेकिन जैसे-जैसे सूरज चढ़ना शुरू हुआ। मतदान की संख्या भी बढ़नी शुरू हो गई। सुबह 9 बजे तक छोटीसादड़ी पंचायत समिति में 9.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान प्रक्रिया के दूसरे राउण्ड में दोपहर 12 बजे से कंट्रोल रूम से प्राप्त आकंड़ों के अनुसार छोटीसादड़ी पंचायत समिति में 30 प्रतिशत मतदान हुआ।
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त
आज हो रहे मतदान के बीच संवेदशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में आने वाले मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस के साथ-साथ आरएसी, होमगार्ड को सशस्त्र जवानों को भी मतदान केंद्रों के बाहर तैनात किया गया है, मतदान केंद्रों से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को दूर किया जा रहा है।