views
छोटीसादड़ी। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार चालू सत्र में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन उपरांत विद्यार्थियों के मूल दस्तावेज एवं प्रमाण पत्रों की जांच 7 दिसंबर से 16 दिसंबर तक की जाएगी। प्रवेश नोडल अधिकारी प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को कोविड-19 की पालना करते हुए अल्फाबेट अंग्रेजी वर्णमाला क्रमानुसार एवं निर्धारित तिथि अनुसार ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी मय मूल दस्तावेज तथा जाति प्रमाण पत्र कक्षा दसवीं बारहवीं की अंक तालिका मूल निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र टीसी चरित्र प्रमाण पत्र तथा खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के प्रमाण पत्र लेकर निर्धारित तिथि के अनुसार महाविद्यालय में सत्यापन के लिए पहुंचना है। प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ ओरिजिनल टीसी एवं चरित्र प्रमाण पत्र तथा अन्य प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित फोटो प्रतियों का एक सेट महाविद्यालय में जमा करवाना है। सभी विद्यार्थियों को अंग्रेजी वर्णमाला एवं तिथि अनुसार मूल दस्तावेजों की जांच के लिए निर्धारित कार्यक्रम व्हाट्सएप ग्रुप मे प्रेषित कर दिया जाएगा।