views
छोटीसादड़ी। हरीश आंजना महाविद्यालय में आनंदम दिवस मनाया गया। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर,गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय माउंट आबू के संयुक्त तत्वाधान में आनंदम नवीन विषय का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय गूगल मीट के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन वर्कशाला में आनंदम पाठ्यक्रम के उपविषय साक्षरता एवं सफाई कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर जगन्नाथ सोलंकी ने छात्र-छात्राओं को आनंदम पाठ्यक्रम की वर्तमान में प्रसंगिकता एवं समाज में उसकी उपादेयता पर प्रकाश डाला। साक्षरता एवं सफाई कार्यक्रम विषय पर अपने उद्धबोधन में प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला ने बताया कि अपने आसपास परिवार में निरक्षर लोगों को साक्षर करने का बीडा उठाए साथ ही घर ,परिवार ,गली मोहल्लों में सफाई अभियान चलाकर पॉलिथीन मुक्त गांव,शहर, जल संरक्षण ,कोविड-19 में परिवार की सुरक्षा करना, पुरानी बावडियों जलाशय का पुनरुद्धार में सहयोग कर आनंद की प्राप्ति कर सकते हैं यही आनंदम विषय का मूल मंत्र है। महाविद्यालय के व्याख्याता मनीष बैरागी ने कार्यक्रम का संचालन किया और आभार उद्बोधन कार्यालय अधीक्षक अजय कुमार यादव ने ज्ञापित किया।