views
छोटीसादड़ी। पंचायत समिति सदस्य चुनाव के विजयी उम्मीदवारों ने बुधवार को एसडीएम कार्याल में शपथ ली। छोटीसादड़ी पंचायत समिति के गत 5 दिसंबर को हुए चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को हुई थी। मंगलवार को सभी 15 विजयी उम्मीदवारों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा ने पद की शपथ दिलाई। वार्ड 12 से निर्विरोध चुनी गई रानू आंजना पूर्व में ही शपथ ले चुकी है। कांग्रेस के 11 उम्मीदवारों को एक साथ सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर मंत्री उदयलाल आंजना के साथ दोपहर एक बजे आकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।
कांग्रेस के विजय प्रत्याशी रतनलाल मीणा, टमुबाइ,भगवती बाई, सपना मीणा, रीना मीणा, मंजू धाकड़, विक्रम आंजना, रानू आंजना, छगनलाल, कनीराम गुर्जर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उसके बाद भाजपा के विजयी पंचायत समिति के पद पर विजय 4 उम्मीदवारों ने शपथ ली। भाजपा के पंचायत समिति सदस्य के विजय उम्मीदवार मुकेश आमेटा, श्यामाबाई, गणपतलाल मेघवाल, श्यामा बाई गुर्जर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर मंत्री उदयलाल आंजना, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, सेमरथली जीएसएस अध्यक्ष मोहनलाल आंजना, मुकेश मेघवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर, पूर्व उपप्रधान रमेश गोपावत, नगर मंडल महामंत्री अजीत दुग्गड, घनश्याम मेनारिया, जसपाल गुर्जर,सूरज गुर्जर आदि मौजूद रहे।