views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के साटोला में गत रात को चोरों ने पांच मकानों के ताले तोड़कर आभूषण और करीब 71 हजार की नकदी चुराकर ले गए। वही, दो मकानों में जाग होने पर चोर भाग निकले। चंपालाल माली ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मकान मालिक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। जानकारी अनुसार साटोला में चंपालाल माली के घर गत रात में चोरो ने करीब 71 हजार रुपए लेकर चोर भाग निकले। वही, अन्य सुने मकानों को भी निशाना बना रहे थे। लेकिन लोगों के जागने से चोर भाग गए। ग्रामीणों ने बताया कि रेगर मोहल्ला में पप्पु रेगर, वर्दीचंद खटीक के मकान को भी निशाना बनाते हुए आभूषण चोरी कर ले गए। वही, हुक्मीचंद माली, प्रभुलाल रेगर के भी घर के ताले तोड़े गए। ग्रामीणों ने साटोला में पुलिस चौकी खुलवाने, और रात्रि गश्त भी लगवाने की मांग की है।