3087
views
views
छोटीसादड़ी। भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक भंवर माता रोड स्थित दाता भैरव मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। जिला मंत्री ताराचंद पाटीदार ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा छोटीसादड़ी क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला। सरकार किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा किसानों के खाते में डालें। और आगामी आने वाले दिनों में किसान संघ का सदस्य अभियान चलाया जाएगा। अभियान में हर गांव-गांव ढाणी-ढाणी किसान संघ के माध्यम से किसानों को जोड़ा जाएगा। बैठक में जिला महामंत्री ताराचंद पाटीदार, प्रांत कार्यकारणी सदस्य जगदीश आर्य, तहसील अध्यक्ष नानालाल धाकड़, जैविक प्रमुख सुनील कुमावत, भुरालाल जणवा, उदयलाल धाकड़, सुरेश कुमावत, वर्दीचंद धाकड़ आदि मौजूद थे।