views
छोटीसादड़ी। शहर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन फिर सतर्क हो गया है। राजस्थान सरकार व जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में मंगलवार को एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा व राजकीय अस्पताल के कोरोना इंचार्ज डॉ विजय कुमार गर्ग ने मिलकर कोरोना जांच के लिए केम्प व टीम बनाकर गली मोहल्लों में कोरोना जांच करवाने का निर्णय लिया गया। एसडीएम ने कहा कि लोगों के मन मे भय को खत्म करने के उपदेश्य से स्वयं ने कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया। साथ ही अपने समस्त स्टाफ ओर राजस्व कर्मचारियों को भी जांच करवाने के निर्देश दिए गए।एसडीएम ने सभी राजकीय कर्मचारियों और अर्द्ध राजकीय कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट करवाने के कहा। एसडीएम ने अपना कोरोना टेस्ट करवाने के बाद आमजन के लिए कहा कि हर उस व्यक्ति को कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए जिसे सर्दी जुखाम बुखार व कोरोना के लक्षण दिख रहे है। ये आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी है। समय रहते उपचार होने पर किसी प्रकार की परेशानी नही होती है। एसडीएम ने बताया कि एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। गली मोहल्लों में सर्वे करवाया जाएगा। कोरोना लक्षण वालों का टेस्ट कराया जाएगा। विजय गर्ग ने बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है। आप सभी आवश्यक रूप से टेस्ट करवाये इसके लिए चिकित्सक विभाग ने टीम बना दी है,जो वार्डो में जाकर टेस्ट करेंगे। डॉ विजय कुमार गर्ग ने बताया कि छोटीसादड़ी में कोरोना के सात एक्टिव केस हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा सेम्पलिंग कार्य शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को 71 लोगों की सैंपलिंग ली गई।