views
निम्बाहेड़ा। राणा पूंजा की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली राणा पूंजा भील क्रिकेट प्रतियोगिता का आज संगरिया में आगाज किया गया। उद्घाटन समारोह में जिला कांग्रेस सचिव लक्ष्मण सिंह बडोली बतौर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष शंभू लाल कुमावत उपसरपंच बडोली विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मोहन दास वैष्णव प्रधानाचार्य सहित अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत कर उद्घाटन मैच के लिए टॉस किया गया उद्घाटन मैच टाई का खेड़ा और करताना बीच आयोजित हुआ। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 16 टीमें अलग-अलग स्थानों से भाग ले रही है। निंबाहेड़ा तहसील के भील समाज द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन सांगरिया में किया जा रहा है। जिसका आयोजन समस्त भट्ट कोटडी भील समाज नवयुवक मंडल द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर किशन लाल संगरिया उदय लाल धाकड़ नितिन सालवी मेंबर वार्ड उदयलाल मेंबर वार्ड रतन लाल भील ने अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया।