views
छोटीसादड़ी। गुरुवार को किसान विरोधी कृषि अध्यादेश के खिलाफ व किसानों के समर्थन में अखिल भारतीय स्तर पर किसानों द्वारा दिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थन में छोटीसादड़ी उपखंड के किसानों द्वारा गुरुवार को छोटीसादड़ी के गांधी चौराहे पर एक दिन का सांकेतिक उपवास व धरना प्रदर्शन किया गया। इससे पहले किसानों ने महात्मा गांधी सर्कल पर गांधीजी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर धरना शुरु किया। जिसमें दिल्ली मे आंदोलनरत किसानों को समर्थन करते हुए विभिन्न मांगो को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पीसीसी सदस्य अमृतलाल बंडी, पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा,जगन्नाथ सोलंकी, छोटीसादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश जाट,किशन जणवा,राहुल पाटीदार,विष्णु पाटीदार,गोपाल जणवा, अनिल धाकड़, सत्यनारायण अहीर,राकेश अहीर, कैलाश जणवा, वर्द्धिचंद आंजना,वपारस धाकड़,पंकज टांक, लक्ष्मीनारायन जणवा,शिवनारायन धाकड़, गहरी लाल आंजना,कमल आंजना,गोपाल शर्मा,मुकेश सेन,निर्मल,मनीष उपाध्याय,संतोष उपाध्याय मौजूद रहे।