views
निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा नगर में आदर्श नगर स्थित राजेंद्र सूरी ज्ञान जैन मंदिर में आचार्य भगवंत राजेंद्र सूरी के पट्धर, आचार्य जयंत सेन सूरी के शिष्य रत्न, आचार्य नित्यसेन सूरी आदि ठाणा, की पावन कारी निश्रा में गुजरात के थराद तहसील के लुणाल रहवासी एवं वर्तमान में अहमदाबाद निवासी मुमुक्षु अक्षत (समीर) भाई सेठ सहित पांच और मुमुक्षु रत्नों को आज गुरु भगवंतो के द्वारा जैन भगवती दीक्षा का मुहूर्त प्रदान किया जाएगा। मीडिया प्रभारी नमन वया ने बताया कि अक्षत भाई जिनमें बाल्यावस्था से ही वैराग्य की भावना रही है, वही समय की प्रतिकूलता अनुसार भाव और बढ़ते गए और विगत 4 वर्षों से गुरु के पास रहकर अपने भावों को और मजबूत किया एवं धार्मिक अभ्यास कर निपुण हुए, अक्षत भाई जिन्होंने अपने युवावस्था के समय में गुरु के समक्ष अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने का निर्णय लिया है। जिनकी जितनी अनुमोदना की जाए उतनी कम है। साथ ही संपूर्ण नगर में मुहूर्त प्रदान किए जाने पर सभी में हर्ष व्याप्त हैं।