views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। नगरपालिका परिसर में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शुक्रवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में पथ व फुटकर विक्रेताओ को कार्ड एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री आंजना ने महिलाओं सहित 81 लोगो को दस हजार स्वीकृत राशि के प्रमाण पत्र और कार्ड प्रत्येक व्यक्ति को वितरित किए गए। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बड़े व्यवसायियों को नुकसान हुआ है। लेकिन सबसे अधिक छोटे व्यवसायियों की कमर टूट है। सबसे अधिक पीड़ा का इन व्यवसायियों को सामना करना पड़ा है। केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार ने अपने सीमित संसाधनों में अधिक साथ देने का प्रयास किया है। सरकार ने हर कमजोर गरीब की मदद करने में कोई कमी नहीं रखी। राजस्थान सरकार ने भी जो छोटे व्यवसायियों का चयन कर कम संसाधन होते हुए भी उनके खातों में ढाई हजार व एक हजार रुपए दो किस्तों में कुल साढे तीन हजार रुपये की सहायता कर ऐसे व्यवसायियों की रोजगार करने में सहयोग किया। केंद्र सरकार भी इन छोटे व्यवसायियों को व्यवसाय में ताकत मिले। जिसके लिए दस हजार की आर्थिक सहयोग ऋण के रूप में दे रही है। यदि उस पर साढे सात प्रतिशत ब्याज है। यदि सरकार इन व्यवसायियों को दिए गए रुपयों से ब्याज की छूट दे,तो कौनसा नुकसान हो जाएगा। सरकारी अधिकारी बैठे-बैठे इतने अवरोध डाल देते है कि ऋण लेने वाला परेशान हो जाता है। केंद्र सरकार से दिए जा रहे सहयोग राशि पर लगने वाले ब्याज माफ करने के साथ ही उन्होंने कहा कि में केंद्र सरकार को लिखूंगा की राजस्थान सरकार ने भी इन व्यवसायियों के लिए सीमित संसाधन होते हुए भी साढे तीन हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया है, तो केंद्र सरकार क्यों नहीं, दिए जा रहे दस हजार रुपये के ऋण को माफ कर दे। यह राशि किसी राजनीतिक पार्टी ने नही दी। यह सरकार ने दिए है। 222 लोगो की सूची ओर लंबित है। यहां की जनसंख्या को देखते हुए जो चयनित किए गए हैं। वह काफी कम है। उन्होंने एसडीएम व नगर पालिका प्रशासन से कहां है कि सर्वे कराकर पात्र लोगों की सूची तैयार कर यह राशि उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक गरीब व कमजोर व्यवसायियों को संभल मिल सके और रोजगार कर सके। आंजना ने कहा कि छोटीसादडी की जनता को उनके राजनीति में उदय करने का महत्वपूर्ण मानते हुए उन्हें इसका श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने हमेशा उन्हें जिताया है। भले ही वह दूसरे क्षेत्र से हारे हो। उस वक्त भी यहीं से उन्हें हमेशा विजय मिली है। यहां की जनता के लिए हर सुख दुख में मैं खड़ा हूं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अब्दुल वाहिद ने कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री को सांवलिया जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा ने भी कोरोना महामारी में लोगों के सहयोग के लिए सहकारिता मंत्री द्वारा किए गए सहयोगओं और कार्यों के बारे में बताया। सहकारिता मंत्री ने भी लोगों से कहा कि राज सरकार व केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करें समारोह में जितने व्यक्तियों की स्वीकृति मिली है। उतने ही व्यक्तियों को बुलाकर सामाजिक कार्यक्रम पूर्ण करें और मास्क का प्रयोग कर महामारी से बचे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद जगन्नाथ सोलंकी ने किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा, अधिशासी अधिकारी अब्दुल वाहिद, पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, पीसीसी सदस्य अमृतलाल बण्डी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, नगरपालिका पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाललाल शर्मा, रुस्तम खान पठान, नरेंद्र राव मराठा, मनीष उपाध्याय, भरत वैष्णव, उदयलाल मीणा, कनिष्ठ अभियंता खेमराज सिंह गुर्जर, पालिका कर्मचारी राकेश कुमार गोयर, अर्जुन लाल खारोल, सामुदायिक संगठक माला चनाल आदि मौजूद थे।