views
छोटीसादड़ी। निम्बाहेड़ा में आदर्श नगर स्थित राजेंद्र सूरी ज्ञान जैन मंदिर के परिसर में, आचार्य भगवंत राजेंद्र सूरी के पट्धर, आचार्य जयंत सेन सूरी के शिष्य रत्न आचार्य नित्य सेन सूरी आदि ठाणा की पावनकारी निश्रा में दीक्षार्थी रत्नों का मुहूर्त प्रदान किया गया। जिनकी दीक्षा 25 अप्रैल 2021 को गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित पेपराल गांव में होगी। थराद रहवासी अक्षत भाई सेठ सहित पांच और दीक्षार्थी भाई - बहनों को मुहूर्त प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम दीक्षार्थीयो का वरघोड़ा निकाला गया। जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मुहूर्त प्रदान स्थल जैन मंदिर परिसर में पहुंचा। तत्पश्चात गुरु भगवंतो के द्वारा मांगलिक श्रवण,दीक्षार्थीयो के माता-पिता द्वारा आज्ञा पत्र प्रस्तुत किया गया। विभिन्न संगठनों द्वारा बहू मान किया गया। उसके बाद जैनाचार्य के द्वारा शुभ वेला में दीक्षा का मुहूर्त प्रदान किया गया। अंत में मुमुक्षु के द्वारा अपने ह्रदय में रही हुई बात कही। बतादे की अक्षत भाई जो कि एक संपन्न परिवार से है। जिन्होंने अपने अंदर रही हुई मोह इंद्रियों को अपने वश में कर वैराग्य के भावों को धारण किया। वही लाभार्थियों के द्वारा विभिन्न लाभ भी लिए, कार्यक्रम में समाज के कई वरिष्ठजन भी उपस्थित थे।