views
छोटीसादड़ी। सरकार के दो साल पूरे होने पर एक और सरकार के मंत्री राज्य सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे करने की बात कह रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद गुर्जर ने कहा कि सरकार ने दो साल आपसी लड़ाई, किसानों को भ्रमित करने और वादाखिलाफी करके पूरे कर लिए हैं। जनता का एक भी काम पूरा नहीं किया गया और ना ही कोई विकास कार्य हुआ है। गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव से पहले किसानों को दो लाख तक का कर्जा माफ करने बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने फसल का मुआवजा देने युवाओं से झूठ बोलकर बेरोजगारी भत्ता देने सहित लोक लुभावने वादे करके कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई थी। लेकिन दो साल बाद भी कांग्रेस सरकार ने किसानों, आम जनता तथा युवाओं से किए गए एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। अब सरकार अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के नाम पर जनता को गुमराह कर अपने कारनामे पर पर्दा डालने का कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि छोटीसादड़ी में किसान कांग्रेस के नाम से बने संगठन किसानों को गुमराह करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। वो पूरी तरह विफल रहा। किसानों ने किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया। किसान जागरूक हैं।