1785
views
views
छोटीसादड़ी। शहर के नीमच ऱोड स्थित गुरुजी की कुई कालोनी के बाशिंदों ने कॉलोनी में नाली निर्माण करवाने की मांग को लेकर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को शिकायत की है। कॉलोनीवासियों ने गुरुवार को अधिशाषी अधिकारी अब्दुल वाहिद को प्रार्थना पत्र देकर नालियों के अभाव में घरों का पानी खाली भूखंडों में भरा रहने और गंदे पानी से दुर्गंध ओर मच्छरों के पनपने के चलते गंभीर बीमारियों के फैलने के बारे में अवगत करवाकर नाली निर्माण की मांग की है।