views
छोटीसादड़ी। शहर के समाजसेवी पुखराज कोठारी का निधन हो गया। उनके निधन की खबर लगते ही पूरे नगर सहित क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। जानकारी अनुसार समाजसेवी माणकलाल कोठारी के पुत्र पुखराज कोठारी पिछले दो महीने से बीमार चल रहे थे। उन्होंने इंदौर अस्पताल में अंतिम सांस ली। शुक्रवार को उनके निजी आवास से अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमे सैकड़ो लोग शामिल हुए। मुक्तिधाम परिसर में श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने समाजसेवी पुखराज कोठारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। और प्रबुद्धजनों ने उनके निधन को समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए उनके निधन पर शोक जताया। और कहा कि वह न केवल प्रतिष्ठित समाजसेवी थे बल्कि एक महान इंसान भी थे। श्रद्धांजलि सभा में नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, अमृतलाल नाहर, जगन्नाथ सोलंकी, काशीराम शर्मा,कांतिलाल दक, कैलाश गिरी गोस्वामी, समरथमल आर्य,अमृत कोठारी आदि ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करके दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान परिजनों सहित व्यापारी वर्ग, किसानों के साथ ही जनप्रतिनिधियों भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उनका उठावना शनिवार को दोपहर करीब एक बजे हिंदूधर्म शाला परिसर में होगा।