views
छोटीसादड़ी। पंचायत समिति के ग्राम राजुखेडा में नव निर्वाचित प्रधान सपना मीणा ओर उपप्रधान विक्रम आंजना का भव्य जुलूस निकालकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में साथ ही टीएसपी प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह मीणा, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष गोपाल शर्मा,अचलपुरा सरपंच प्रतिनिधि अंबालाल मीणा, उपसरपंच देवीलाल आंजना, ढावटा सरपंच राधेश्याम मीणा भाटखेड़ी सरपंच जगदीश प्रसाद मीणा का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नगर एवं ब्लॉक के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रोशन बैरागी,मोनू बन्ना, शिल्पन साहू,अजय शर्मा,विक्रम आंजना (बाड़ी),पंकज पुर्बिया,सुमित शर्मा,प्रवीण मीणा, सुमित कल्याना,पुष्पेन्द्र सिंह,महेश कुमावत, शुभम शर्मा,मोहनलाल, भेरूलाल मीणा किशनलाल मीणा,केशुराम मीणा, सुरेश मीणा, मोहनलाल गायरी,प्रहलाद मीणा,भेरूलाल मीणा,देवराज मीणा,श्यामलाल मीणा,कन्हैयालाल मीणा,गोपाल मीणा,प्रमोद मीणा, सूरजमल मीणा,चौथमल मीणा,गणपत आंजना आदि मौजूद थे।