views
छोटीसादड़ी। शुक्रवार को शहर के भवंरमाता रोड़ पर दशहरा मैदान में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित आठ दिवसीय छोटीसादड़ी प्रीमियम लिंग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंचायत समिति उपप्रधान विक्रम आंजना ने किया। अध्यक्षता समाजसेवी गोवर्धन लाल आंजना ने की। विशिष्ट अतिथि जगन्नाथ सोलंकी,टीएसपी संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह मीणा, आयोजन कमेटी के निर्देशक मुस्तफा भाई बोहरा, जिलाध्यक्ष भरत खटीक, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अब्दुल वाहिद रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि उपप्रधान आंजना ने कहा कि खेल स्वास्थ्य को सुधारने और बनाए रखने, मानसिक कौशल और एकाग्रता स्तर के साथ ही सामाजिक और वार्तालाप या संवाद कौशल को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए हमारे जीवन में खेलों का एक अहम हिस्सा है। खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। समारोह में प्रीमियर लीग कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा सोनवाल, संरक्षक गोपाल लाल शर्मा, सहसंरक्षक भरत वैष्णव, आयोजक गोविंद नरेड़ी, मुन्ना उर्फ मुबारिक मंसूरी, सुमित चपलोंत, सुनील आंजना, दशरथ आंजना, दिनेश माली, कमेटी उपाध्यक्ष देवेंद्र चनाल, अनिल चंडालिया सहित क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद थे।