views
छोटीसादड़ी। शहर के बड़ीसादड़ी दरवाजा बाहर स्थित नटराज वाटिका स्थल पर आंजना युवा शक्ति के तत्वाधान में तीन दिवसीय बारहवां खेल महोत्सव एवं प्रतिभावान अभिनन्दन समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को नवनिर्वाचित उपप्रधान विक्रम आंजना के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि फलौदड़ा सरपंच जगदीश आंजना,निम्बाहेड़ा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गोपाल आंजना, बाड़ी उपसरपंच कैलाश आंजना, सिरोही जिले के स्वरूपगंज के रामलाल आंजना, पूर्व जिला परिषद सदस्य घनश्याम आंजना, समाजसेवी गोवर्धन लाल आंजना, गोपाल आंजना बसेड़ा रहे।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत आंजना युवा शक्ति के अध्यक्ष नितेश आंजना ने किया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। खेल प्रभारी कमल आंजना ने बताया कि आयोजित खेल महोत्सव में वालीबॉल,कबड्डी,सौ मीटर रेस,गोला फेक,रस्साकसी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बीस टीमें भाग ले रही है। वहीं, कबड्डी प्रतियोगिता में 30 टीमें भाग ले रही है। शुभारंभ के अवसर पर वालीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता रानीखेड़ा और अचलपुरा के मध्य खेला गया। इस दौरान आंजना युवा शक्ति के अध्यक्ष नितेश आंजना मरजीवी,उपाध्यक्ष प्रवीण आंजना बसेड़ा,कोषाध्यक्ष रामलाल आंजना, खेलप्रभारी कमल आंजना बागदरी,अरुण आंजना,देवीसिंह आंजना मरजीवी,प्रतिभावान प्रभारी अनिल आंजना केसुन्दा,राकेश आंजना रानीखेड़ा सहित आंजना समाज के वरिष्ठजनों के साथ कार्यकारिणी सदस्य और समाज के युवा मौजूद रहे।