views
छोटीसादड़ी। नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यालय पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि छोटीसादड़ी नगर पालिका में कांग्रेस का पालिका बोर्ड का लाना है। इसके लिए अभी से तैयारी कर ले। उन्होंने छोटीसादड़ी को आदर्श मॉडल बनाने की इच्छा व्यक्त करते हुए कार्यकर्ता को आव्हान किया कि उम्मीदवार जो भी हो, वो सेवा भाव और उच्च कोटि का कार्य करने की मंशा से ही आवेदन करें। और जितने के बाद वैसा ही कार्य करे। औऱ में इसे आदर्श पालिका बनाना चाहता हूं। आंजना ने कहा कि मुझे छोटीसादड़ी की जनता ने कभी भी किसी भी चुनाव में हारने नही दिया। छोटीसादड़ी नगर व ग्रामीण क्षेत्र में विधायक और सांसद चुनाव में कभी नही हारा। आंजना ने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है। इसका कर्ज उतारने के लिए ये तीन साल का समय छोटीसादड़ी की जनता से मांगता हूं और अगर जनता कांग्रेस को वोट देकर बोर्ड बनवाती है, तो उच्च कोटि का कार्य व भ्रष्टाचार मुक्त पालिका ओर प्रशासन मिलेगा। और साथ ही परिवारवाद को बढ़ावा नही दिया जाएगा। एक व्यक्ति एक टिकिट दिया जाएगा। और कोई भी व्यक्ति चेयरमैन या वाइस चेयरमैन का दावेदार नही है। सभी इस पद की दौड में है। जितने वाले पार्षद ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन किया जाएगा। इसमे पारदर्शिता रखी जायेगी। उदयलाल आंजना ने कहा कि गुलाब चंद मेवाड़ी स्कूल को भी हरीश आंजना राजकीय स्कूल की तरह से बनाया जा रहा है। टिकट वितरण का कार्य योग्य उम्मीदवार को देखकर चयन मंत्री आंजना ही करेंगे। इस बार चुनाव की पूरी कमान मंत्री आंजना खुद संभालेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।