views
छोटीसादडी। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा क्लीन विलेज ग्रीन विलेज के तहत उपखंड क्षेत्र जलोदिया ग्राम पंचायत के शिवपुरा गांव में 30 परिवारों को डोर टू डोर जाकर के स्वछता का महत्व समझाया। सचिव लक्ष्मीनारायण शर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान में लोगों की जागरूकता से ग्राम स्वच्छ एवं सुंदर बन सकेगा। नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक अर्पित टेलर ने कहा कि लोगों को स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन वितरित कर सड़क पर कचरा नहीं फेंक संग्रहण कर नियत स्थान पर डालने की अपील की। नेहरू युवा मंडल शिवपुरा के अध्यक्ष हरिओम मीणा ने डोर टू डोर वितरण के दौरान कहा कि जब तक प्रत्येक नागरिक स्वयं जागरूक नहीं होगा तब तक हम ऐसे परिवेस से बाहर नही जा सकते है। इस दौरान तीस परिवारों को कचरा पत्र वितरण कर स्वछता का महत्व समझाया। इस दौरान मनीष टेलर, विकास मीणा, दीपक मीणा, आशा राम, अर्पित टेलर, हरिओम मीणा, विशाल मीणा, तरुण मीणा, सीमा मीणा आदि मौजूद थे।