2331
views
views
छोटीसादड़ी। दशनाम गोस्वामी समाज के आराध्य गुरु दत्तात्रेय भगवान की जयंती मंगलवार को मनाई जाएगी। अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा जिला के नेतृत्व में दशनाम गोस्वामी चेतना मंच मालवा-मेवाड़ द्वारा भादवामाता में मिलन समारोह आयोजित होगा। समाज के जिलाध्यक्ष रमेश गिरि गोस्वामी, पूर्व पार्षद जावद व युवा जिलाध्यक्ष हितेष गिरि गोस्वामी एवं धर्मशाला निर्माण समिति कोषाध्यक्ष कैलाश गिरी छोटीसादडी ने बताया कि कोविड महामारी के चलते इस वर्ष दत्तात्रेय जयंती का आयोजन छोटे स्तर पर आयोजित करने का प्रस्ताव लिया गया है।