views
राजपुरा में मीणा समाज की सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
नरेंद्र मीणा
सीधा सवाल ।तखतगढ़। मीणा समाज राजपुरा की ओर से आयोजित सात दिवसीय मीणा समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के 5वें दिन का आयोजन में जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने मुख्य अतिथि एवं पूर्व तहसीलदार केसा राम मीणा , युवा नेता लखन मीणा, भंवरलाल मेघवाल राजपुरा के विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मेवाड़ा ने आयोजकों को धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि खेल खेलने से नेतृत्व की क्षमता और आत्मविश्वास की भावना बढ़ती है, क्रिकेट प्रतियोगिता में उपस्थित सभी टीमों के खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की अपील की तथा साथ ही साथ युवाओं से अपील की, कि वे खेल के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में, व्यापार और राजनीति के क्षेत्र में इसी जुनून और जज्बे के साथ आगे बढ़े । पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने खेल मैदान में उपस्थित समस्त मीणा समाज के बंधुओं को शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम के दौरान आयोजक चेलाराम मीणा, दूदा राम मीना, रतन मीणा व राजकुमार मीणा सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।