views
छोटीसादडी। नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुक्त तत्वाधन में जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसमे नो जिलों के युवाओं ने ऑनलाइन एप के माद्यम से वर्चुअल भाग लिया। जिसके विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत की शिक्षा में परिवर्तन लाएगी। उन्नत भारत अभियान-समुदायों की शक्ति को उजागर करना और उनके उत्थान के लिए प्रोद्योगिकियों का उपयोग करना। नए परिदृश्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाना। शून्य बजट प्राकृतिक खेती किसानों के लिए एक वरदान आदि विषय थे। कार्यक्रम की शुरुवात स्टेट डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र भुवनेश जैन ने की। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए युवाओ को सम्बोधित किया और कहा कि सभी युवा अपने विचार रखे। प्रतापगढ़ जिले से 5 युवाओ ने इस वर्चुवल बैठक में भाग लिया और अपने विचार रखे जिसमे छोटीसादडी के मनीष टेलर ने कहा कि नवीन सोच के लिए दर्शन जरूरी है। जब तक शिक्षा में नवीन सोच, गहन चिंतन की आवश्यकता के साथ ही नई पीढ़ी के लिए नई शिक्षा नीति आवयश्क है। नई शिक्षा नीति 21 वी सदी का नया भारत तैयार करेगी। इसके साथ ही प्रतापगढ़ जिले के अरुण शर्मा, अमित टेलर, आदि ने अपने विषय रखे। प्रतियोगिता का आयोजन उयदपुर से किया गया था। जिसके प्रभारी फतेलाल भील जिला युवा अधिकारी उदयपुर थे। प्रतापगढ़ से कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी सन्तोष चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि नेहरू युवा केन्द्र जिला लेखाकार कुलदीप प्रजापति, जिला लेखाकार उदयपुर गोपाललाल वैष्णव थे। इस वर्चुवल मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों मे से जो प्रथम आएंगे वो राज्य स्तरीय युवा समेलन में भाग लेंगे।