3108
views
views
छोटीसादडी। नरसिंह मंदिर छोटीसादडी के महंत हरिदास त्यागी पिछले एक माह से अस्वस्थ चल रहे है और इस समय उनकी स्थित अत्यंत नाजुक चल रही है। मंदिर के पुजारी मैथिली शरण दास ने बताया कि महंत पिछले 50 वर्षो से भी अधिक समय से मंदिर मे सेवा कार्य कर रहे थे। उनकी विद्वता के कारण वे आम जन में काफी लोकप्रिय है। उनकी कुशल क्षेम और और उनके स्वास्थ की मंगल कामना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इसके पूर्व साई कुई हनुमान मंदिर एवं चारभुजा मंदिर के मुख्य पुजारी के रूप में सेवा कर चुके हैं।