8883
views
views
छोटीसादड़ी। नववर्ष के अवसर पर सांवरिया मित्र मंडल द्वारा छोटीसादड़ी से सांवलिया जी के लिए पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें छोटीसादड़ी शहर के पहलवान रोहित माली ने छोटीसादड़ी से सांवलिया जी की पैदल यात्रा में दौड़कर सात घंटे में पूरी कर सांवलिया जी के दर्शन किए। पहलवान अजय शर्मा ने बताया कि सांवलिया मित्र मण्डल की ओर से छोटीसादड़ी से सांवरिया जी तक पैदल यात्रा की गई। जिसमें छोटीसादड़ी के श्रद्धालु पहलवान रोहित माली ने छोटीसादड़ी से साँवलिया जी (मंडफिया) दौड़कर 72 किलोमीटर की दूरी सात घंटे में पूरी की गई। वही, तीन श्रद्धालु किशन सिंह, कुलदीप खटीक, बिट्टू सिंह साइकिल से पहुंचे। और 12 श्रद्धालु महेश शर्मा, रवि शर्मा, शेरू बन्ना, काना साहू, अमन साहू, तनवीर तेली, कुशल माली, संदीप तेली, दीपेश तेली, उमेश कुमावत आदि भी यात्रा में शामिल हुए।