2520
views
views
छोटीसादड़ी। सर्द हवा के साथ ग्रामीण अंचल में छाए घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। अलसुबह करीब 4 बजे से ही कोहरे का सिलसिला शुरू हो गया था। हालत ये थी कि सुबह देर तक सड़कों पर वाहन चालकों को बत्तियां जलाकर चलना पड़ रहा था। कोहरे के साथ चली ठंड़ी हवा से मौसम में भी ठंड़क घुल गई। जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी से बचाव किया गया। बाजार में भी दुकानें देर से खुलीं। वही, छोटीसादड़ी सहित ग्रामीण क्षेत्र में सुबह तेज बारिश भी हुई। करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई।