2688
views
views
निम्बाहेड़ा। पिछले कई दिनों से कड़कड़ाती ठंड ओर मौसम की मार सहते हुए जारी किसान आंदोलन के समर्थन में रविवार को कृषि उपज मंडी प्रांगण निम्बाहेड़ा में दोपहर 12 बजे सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में निम्बाहेड़ा छोटीसादड़ी नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसे अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहन प्रकाश ओर सहकारिता मंत्री आंजना द्वारा सम्बोधित किया जाएगा। जहां इन कृषि कानूनों से किसानों के साथ होने वाले कुठाराघात ओर इसके दूरगामी दुष्परिणामों के बारे विस्तृत जानकारी दी जाएगी। तीनों कृषि कानूनों को पूर्णतः वापस लेने की मांग की जाएगी। नगर एवं ब्लाक कॉंग्रेस कमेटी द्वारा आमजन से भी संघर्षरत किसानों के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने का आव्हान किया गया है।