2478
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के जलोदा जागीर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह द्वारा बच्चों को वस्त्र औऱ ग्रामीणों को शॉल वितरण की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छोटीसादड़ी एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा थे। भामाशाह गोवर्धनलाल आंजना की ओर जलोदा जागीर के राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों को वस्त्र व वृद्धजन ग्रामीणों को शॉल वितरित की गई। इस दौरान पूर्व उपप्रधान गोविंद कुमावत, सरपंच शंकर लाल मीणा, उपसरपंच रामलाल जणवा, वृद्धिचंद आंजना, छगनलाल, गोवर्धन सिंह भाटी, विजय सिंह भाटी, महासचिव विधानसभा युवा कांग्रेस मनीष कुमावत, पवन मेघवाल, प्रकाश मीणा आदि मौजूद थे।