views
छोटीसादड़ी। शहर की सरकार बदलने के बाद लोगों को नगर पालिका के चक्कर काटने से राहत दिलाने के लिए लोगों की पीड़ा को समझते हुए नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्षा फातेमा बोहरा के इस नवाचार को अपनाते हुए नगर पालिका ईओ ने एक आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार अब लोगों को घर बैठे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र मिलेंगे। लोगों को आवेदन करने के बाद नगर पालिका कार्यालय के बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। और नगरपालिकाकर्मी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र घरों तक पहुंच कर आवेदन कर्ताओं को उपलब्ध कराएंगे। नगर पालिका अध्यक्षा फातेमा बोहरा के आग्रह पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के निस्तारण कर आवेदनकर्ता के घर तक प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के नगर पालिका ईओ को निर्देश दिए। जिस पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अब्दुल वाहिद ने सहकारिता मंत्री एवं राज्य सरकार की भावना के अनुरूप शीघ्रता से निर्णय लेते हुए जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को आवेदकर्तोओ के घरों तक पहुंचाने का फरमान जारी किया। इसमें साथ ही जनता से जुड़े हुये कार्यों जैसे नल,बिजली की एनऔसी व विवाह प्रमाण-पत्र, सफाई, पेयजल, बिजली आदि कार्यों का तीव्र गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए।