3360
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड मुख्यालय पर बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भंवरमाता मार्ग स्थित श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर के पास साहू समाज के भूखंड पर साहू छात्रावास निर्माण के लिए नींव पूजन व चारदीवारी के लिए विधि-विधान के साथ भूमि पूजन किया गया। इस दौरान भूरालाल साहू, जगन्नाथ सोलंकी, प्यारचंद साहू, लक्ष्मीनारायण इंदौरा, आसाराम वाथरा, रामबिलास वाथरा, अरविंद साहू, छगनलाल साहू, शंभूलाल साहू आदि मौजूद थे।