views
छोटीसादड़ी। सोमवार को पंचायत समिति के राजीव गांधी सभागार में एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का अयोजन किया गया। जिसमें कोविड-19 टीकाकरण के आगामी चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए बीसीएमओ छोटीसादड़ी को वैक्सीनेशन प्लान तैयार करने का निर्देश दिए। 50 से अधिक उम्र के व्यक्तियों के सर्वे के लिए प्रगणकों, ग्राम सचिवों एवं पटवारीयों से सर्वे कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपप्रधान विक्रम आंजना ने क्षेत्र में आ रही पेयजल समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर एसडीएम मल्होत्रा ने पीचईडी जेईएन अनिल को समस्त छोटीसादड़ी के ग्रामीण क्षेत्र के लिए पेयजल सप्लाई की रूपरेखा तैयार कर मंगलवार को आयोजित बैठक में ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं ब्लॉक लेवल अधिकारीयों के साथ बैठक में विस्तार से चर्चा करने के निर्देश दिए। मल्होत्रा ने बताया कि पेयजल समस्या के निराकरण के लिए क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के निजी ट्यूबवेल अथवा कुएं का प्रशासन द्वारा अधिग्रहण किया जा सकता है। बैठक में उपप्रधान विक्रम आंजना, तहसीलदार महिपाल, विकास अधिकारी लक्ष्मणलाल, बीसीएमओ ललीत पाटीदार, सीबीईओ प्रतिनिधि सुरेश पाटीदार, पीएचईडी जेईएन अनिल, गौतम, पीडब्ल्यूडी जेईएन दयाराम, सरपंच संघ अध्यक्ष राधेश्याम मीणा, राकेश सहित ब्लॉक लेवल अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थें।