views
छोटीसादड़ी। किसानों को फसल बीमा का लाभ ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। किसानों ने रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर क्लेम राशि सुधार कर देने की मांग की है। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि किसानों की खरीफ की फसल बीमा जो रिलायंस बीमा कंपनी द्वारा पास किया गया है। और नाम मात्र का क्लेम पास किया है,जो ऊंट के मुंह में जीरा की तरह है। ज्ञापन में बताया कि अधिकांश ग्राम पंचायतों में नाम मात्र की बारिश हुई। और राज्य सरकार द्वारा छोटीसादड़ी को विशेष सूखाग्रस्त क्षेत्र भी घोषित किया गया। बीमा कंपनी में लिखित शिकायत की गई। लेकिन कंपनी द्वारा कोई सर्वेयर नहीं भेजा गया। ग्राम पंचायत पंचायत कारुंडा एवं आसपास की पंचायतों में अनावृष्टि प्रभावित क्षेत्र है। खरीफ फसल बिल्कुल पैदा नहीं हुई है। किसानों द्वारा बुवाई खर्च में खर्चा किया उतना भी उत्पादन नही हुआ। ऐसे में बीमा कंपनी द्वारा 35 रुपए प्रतिआरी से बीमा पास किया गया है, जो किसानों के साथ अन्याय है। बीमा क्लेम की राशि कम आने से किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने कहा कि बीमा क्लेम में सुधार नहीं किया तो किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी सरकार की रहेगी। इस दौरान सरपंच छगन सिंह, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद गुर्जर, जसपाल गुर्जर, हरिश्याम शर्मा, सुरेश, बालूराम, ओमप्रकाश, मूलचंद, झमक लाल सहित कई किसान मौजूद थे।