5544
views
views
कोरोना जैसी विकट परिस्थितियों में भी सरपंच मीणा ने किये बेहतरीन विकास कार्य।
राणाराम देवासीसीधा सवाल।पाली। जिले के देसूरी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नारलाई के युवा सरपंच शेखर मीणा की विकास करने की सोच से गांव की हो रही काया पलट। आपकी जानकारी के लिए बता देय कि शेखर मीणा को सरपंच बने मात्र 2 वर्ष ही हुए हैं उन्होंने प्रयास कर इस कोरोना महामारी में भी विकास के रथ को जारी रखा एवं गत दो वर्षो में पूरे नारलाई गांव की 36 कौम की जनता को एक से बढ़कर एक सौगात दी। जिसकी हर कोई ग्रामवासी कर रहा सराहना। 22 जनवरी 2020 को युवा समाजसेवी शेखर मीणा को नारलाई की जनता ने भारी मतों से जीत दर्ज करवाई एवं सरपंच बनाकर गांव के विकास की चाबी सौंपी। जनता को भगवान मानकर जनहित कार्य करने के उद्देश्य से सरपंच शेखर मीणा ने 3 फरवरी 2020 को जनता जनार्दन एवं समस्त जनप्रतिनिधियों व सहयोगियों के साथ सरपंच पद की शपथ ली। सरपंच शेखर मीणा ने अपने क्षेत्र के विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को आदर्श मानते हुए गांव में 3 फरवरी 2020 से आजतक विभिन्न कार्य करवाए जो इस प्रकार हैं। ग्राम पंचायत भवन का भामाशाहों द्वारा जीर्णोद्वार,चंदालिया बास में सीसी रोड निर्माण ,जैकल पर्वत परिक्रमा 4 कि.मीं ग्रेवल सड़क मय पुलिया व रपट निर्माण,गौरव पथ के दोनो और चौड़ाई करण एवं नाला निर्माण,स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर घर कचरा संग्रहण के लिए भामाशाह द्वारा टेंपो द्वारा टेंपो की सुविधा उपलब्ध कराई,खेल मैदान का समतलीकरण कार्य,कोरोना महामारी की प्रथम लहर में 45 दिनो तक पंचायत क्षेत्र के जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई, मेघवालो की फलाणी में सीसी रोड का निर्माण,चौधरियो की फलाणी,खुटिया बावजी मंदिर एवं होली चौक मेला मैदान तक सी.सी. रोड निर्माण,जैकल परिक्रमा मार्ग की तरमीम व राजस्व रिकार्ड में दर्ज 35 चौड़ा,जैकलनाथ जी नाल से मधुबाला के घर के पास से होते हुए घीसूलाल लोहार के घर तक(लोहारो एवं रावो का बास) सी.सी. रोड मय नाली निर्माण,परिक्रमा मार्ग पर एक हजार से अधिक वृक्षारोपण एवं भामाशाहों द्वारा टी गार्ड लगवाए गए,दाणियो की स्कूल से शांतिलाल लोहार के घर तक सी.सी. सड़क व नाला निर्माण,कृषि पर्यवेक्षक आवास से लालाराम देवासी के घर तक देवासियो की ढाणी में सी.सी. सड़क निर्माण,गौरव पथ से नागणेशिया माताजी मंदिर तक सी.सी. रोड निर्माण,मुख्य बस स्टैंड से सुंधा माताजी मंदिर की प्याऊ डामरीकरण,सी.सी. सड़क मय पुलिया निर्माण,पंचायत भवन ने वॉटर कूलर की व्यवस्था भामाशाह द्वारा,चरित्र निर्माण राष्ट्र निर्माण हेतु 9 दिवसीय विशाल कमांडो प्रशिक्षण शिविर लगवाकर पंचायत क्षेत्र के छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिलवाया गया,ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों को निशुल्क पट्टे वितरित एवं कही जनहित कार्यों को दिया गया अंजाम।-आगामी दिनों में यह कार्य करवाने का निर्णयगांव में गायों के लिए गोशाले का निर्माण करना,चामुंडा माताजी तक सड़क निर्माण करवाना,गांव की सुरक्षा की दृष्टि से गांव में सी.सी.टी.वी कैमरा लगवाना ताकी आमजन को सुविधा उपलब्ध हो,एंबुलेंस व्यवस्था करवाना,डेथ बॉडी फ्रीजर की व्यवस्था,सम्पूर्ण गांव में रोड लाइट की व्यवस्था करवाना,गढ़ की देवी को मूल स्थान पर स्थापित करना,जीर्णोद्वार भामाशाहों द्वारा,बावरियो का झूपा व गुड़ा खोबान के बीच नदी पर पुलिया निर्माण व रोड बनाना इत्यादि कार्य शामिल हैं।क्या कहते हैं सरपंच.......मैंने नारलाई गांव के मतदाताओं के आशीर्वाद से 22 जनवरी 2020 को चुनाव जीता व 3 फरवरी 2020 को पदभार ग्रहण किया। आप सब भली भांति जानते होंगे की दो वर्षो से कोरोना महामारी के कारण विकट परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा हैं। जिससे विकास कार्य भी प्रभावित हुए हैं, लेकिन विकट परिस्थितियों के बावजूद नारलाई में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं,जो जनता जनार्दन के सहयोग से निरंतर जारी रहेंगे। मेरा एक ही एक ही लक्ष्य हैं मेरी पंचायत की जनता को कोई परेशानी न हो इसलिए सदैव तत्पर रहूंगाशेखर मीणासरपंच - ग्राम पंचायत नारलाई (देसूरी)