views
सीधा सवाल। भूपालसागर। भूपालसागर थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ। भूपालसागर थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल ने बताया कि भूपालसागर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दी। इसमें प्रार्थी ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय भांजी गंगाराम जी का खेड़ा मार्ग स्थित खेत पर निगरानी कर रही थी। तभी वहां गंगारामजी का खेड़ा निवासी प्रकाश पुत्र डालू भील, कमलेश पुत्र किशन मीणा और रतन भील खेत पर आए और उसकी भांजी को जबरन उठा कर झाड़ियों के पीछे ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इधर, जब प्रार्थी की भांजी देर शाम तक घर पर नहीं पहुंची तो खेत पर जाकर मेरी भांजी की तलाश की। खेत पर जाकर देखा कि तीन युवक झाड़ियों के पास नज़र आये। प्रार्थी को आते देख तीनो युवक मौके से फरार हो गए। प्रार्थी ने युवक खड़े उस जगह जाकर देखा तो भांजी बेहोशी की हालत पर जमीन पर पड़ी हुई थी। भांजी को उठाया तो वो डरी हुई थी। उसने अपनी आप बीती बताई। थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते कपासन पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी ने भूपालसागर पुलिस थाना में पहुंच कर पीड़िता से बयान लिए और उक्त प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। भूपालसागर थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही तीनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है ।