views
टोल नाके के समीप परिवहन विभाग की महिला अधिकारी के नेतृत्व में हो रही थी वाहन चालकों से वसूली
सीधा सवाल । चित्तौड़गढ़। परिवहन विभाग में लगातार अवैध वसूली के मामले सामने आते रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहन इस अवैध वसूली से परेशान है लेकिन पूरे कुएं में भांग घुली होने के कारण विभाग की अवैध वसूली थमने का नाम नहीं ले रही है। अब परिवहन विभाग में होने वाली अवैध वसूली में महिला अधिकारी भी पीछे नहीं है। ऐसा ही मामला चित्तौड़गढ़ में सामने आया है जहां हाईवे पर लगे जाम को देखकर पहुंचे चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह ने ट्रक चालकों से वसूली कर रही एक महिला अधिकारी को खरी खरी सुना दी। लेकिन उस पर भी बानगी यह की विधायक के खरी-खोटी सुनाई जाने के बाद भी बड़ी बेशर्मी से महिला अधिकारी और उसके गुर्गे बड़ी बेशर्मी से हाईवे से निकल गए। ऐसे में लगने लगा है कि परिवहन विभाग में अवैध वसूली का खेल चरम पर है जिस पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है क्योंकि प्रदेश में यह दूसरा मामला है जब किसी विधायक ने परिवहन विभाग के कार्मिकों को हाईवे पर अवैध वसूली करते रंगे हाथ पकड़ा है। कुछ समय पूर्व भीलवाड़ा में भी स्थानीय विधायक ने एक महिला अधिकारी को अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है।
ऐसे खुली वसूली की पोल
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों से अवैध वसूली का खेल जिले में लगातार जारी है लेकिन आज एक महिला अधिकारी को अवैध वसूली करना उस वक्त भारी पड़ गया जब चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह ने महिला अधिकारी और उसके साथ मौजूद कार्मिकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। दरअसल एक महिला अधिकारी जिसका नाम शकीला बानो बताया जा रहा है जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र में अपने कुछ गुर्गों के साथ ओछड़ी टोल नाके के आगे दो निजी वाहनों में पहुंची और वहां से गुजरने वाले ट्रकों से वसूली शुरू कर दी। इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहनों की कतारें लग गई और हाईवे पर जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतार को देखकर वहां से गुजर रहे विधायक चंद्रभान सिंह किसी संभावित अनहोनी की आशंका को लेकर आगे पहुंचे तो पता लगा कि वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। जिस पर विधायक ने वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को जमकर खरी खरी सुनाई वहां मौजूद ट्रक चालकों ने अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अधिकारी कुछ समय तक सुनते रहे उसके बाद बेशर्मी से अपने वाहन लेकर मौके से रवाना हो गए घटना को लेकर विधायक चंद्रभान सिंह ने परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया है।
पहले भी सामने आया मामला लेकिन खामोश विभाग
ऐसा नहीं है कि परिवहन विभाग में हाईवे पर अधिकारियों द्वारा वसूली करने का यह कोई पहला मामला है इससे पहले कुछ समय पूर्व भीलवाड़ा में स्थानीय विधायक ने परिवहन विभाग महिला अधिकारी को हाईवे पर अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था लेकिन उसके बावजूद भी हालात जस के तस हैं ऐसे में चित्तौड़गढ़ से सामने आई है दूसरी तस्वीर साफ करती है कि विभाग में अवैध वसूली का खेल चरम पर है जिसमें पुरुष अधिकारियों के साथ-साथ महिला अधिकारी भी पीछे नहीं है और लगातार मामले सामने आने के बाद भी परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।