5775
views
views
उपकरणों में तोड़फोड़ कर 40 हजार का किया नुकसान
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। नगर के विवेकानंद सर्कल स्थित शिरोमणि प्रिंटिंग प्रेस पर शनिवार रात्रि को चोरो ने दुकान की साइड वाली दीवार में छेद कर घुस गए और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। वारदात को अंजाम देते हुए चोरो ने दुकान में रखी लगभग 10 हजार की नगदी चुरा ली। चोरो के हाथ बड़ी रकम व उनके काम का सामान नही होने के कारण चोरो दुकान में रखे कंप्यूटर की 3 डिस्प्ले में तोड़फोड़ की। साथ ही ओफ़्सेट मशीन, फ्लैक्स मशीन तथा पूरी दुकान में कलर इंक गिरा दी। इसके साथ ही कई और समान में भी तोड़फोड़ की। रविवार सुबह पड़ोसियों ने चोरी की सूचना शिरोमणि प्रिंटिंग प्रेस के मालिक अरविंद कुमार छाबडा को दी। जिस पर दुकान मालिक द्वारा कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका निरीक्षण किया है।