14406
views
views
सीधा सवाल। गंगरार। सड़क दुर्घटना में एक एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई एवं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन मे एक बजे के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग जवासिया फाटक के समीप एक मोटरसाइकिल सवार चालक गंगरार से अपने गांव की तरफ जा रहा था उस दौरान उसने राष्ट्रीय राजमार्ग एक और से दूसरी ओर जाना चाहा उसी समय भीलवाड़ा की तरफ से आ रही एक
इनोवा कार ने मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल से उछल कर तीस फिट दूर जा गिरा वही कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे लगी हुई चाय की लोहे गुमटी (केबिन) मे जा घुसी और गुमटी अपने निर्धारित स्थान से करीब 20-25 फीट की दूरी तक जा गिरी। उस दौरान दुर्घटना में क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल ने सड़क के किनारे एक मोटरसाइकिल सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। सड़क दुर्घटना के बाद कार चालक व कार में सवार अन्य व्यक्ति मौके से भाग निकले।अचानक हुई सडक दुर्घटना को लेकर मौके पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग एंबुलेंस को मोबाइल द्वारा सूचना दी। जिस पर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगरार लाया गया। सडक दुर्घटना मे भग्गा लाल बंजारा पुत्र गेंदा लाल बंजारा निवासी जीवा नायका का खेड़ा उम्र 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके पैर व सिर में चोटे आई,जिसे प्राथमिक उपचार के उपरांत आगे के इलाज हेतु भीलवाड़ा भेजा गया। जहां इलाज के उपरांत उसने दम तोड़ दिया।
वही दूसरी ओर सोराम गाडरी पुत्र टीमा गाडरी निवासी नागा का खेड़ा सांवलिया जी भीलवाड़ा की तरफ से अपने गांव की तरफ जा रहा था।उसी दौरान सडक दुर्घटना मे इनकी मोटर साईकिल भी चपेट में आ गई। उन्हें भी हाथ में चोटे आई।
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते हैं घटनास्थल पर ग्रामीण लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग़ुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थर डालकर सड़क को जाम कर दिया। ओर करीब 15 मिनट तक जमकर हंगामा किया। जिसके चलते सड़क पर सन्नाटा पसर गया और गाड़ियों के चक्के जाम हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही वृता अधिकारी सीताराम बेरवा, थाना अधिकारी शिवलाल मीणा सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। और तत्काल लोगों को खदेड़ते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से पत्थर हटाकर राष्ट्रीय राजमार्गों को खुलवाया और धीरे धीरे वाहनों को सुचारू रूप से निकाला गया एवं मौके पर क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल एवं कार को क्रेन के माध्यम से पुलिस थाना गंगरार लाया गया।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि आए दिन इस जगह पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। हाल ही मे 18 सितम्बर को इसी स्थान हुई सडक दुर्घटना में कुंवालिया ग्राम की स्कूली एक बालिका की मृत्यु हुई एवं एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी। यही नहीं इसी स्थान पर विगत कुछ महीनों में 6 से भी अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिसे लेकर पूर्व में भी जनप्रतिनिधि एवं उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था। और इस स्थान पर जल्द से जल्द ब्रिज निर्माण की मांग की गई थी। ग्राम वासियों ने यह भी बताया कि पूर्व में यहां पर ब्रिज भी प्रस्तावित था। जिसे लेकर निर्माण कार्य भी प्रारंभ हुआ था किन्ही कारणों के चलते निर्माण कार्य बीच में ही ठेकेदार द्वारा रोक दिया गया । ब्रिज निर्माण का कार्य आज भी अधर धार में झूल रहा है। लोगों ने यह भी बताया कि जवासिया फाटक राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन एक ओर से दूसरी ओर सैकड़ों लोग आते जाते है, और आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। गंगरार स्टेशन चौराहा एवं जवासिया फाटक दोनों ही जगहों पर बड़ी तादाद में सड़क हादसे हुई है। जिससे कई लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। इन दोनों ही जगह पर ओवर ब्रिज स्वीकृत होने के बावजूद भी आज तक नहीं बने है। जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आखिर आम जनता सड़क हादसों में कब तक जान गवायेगी।
ज्ञात हो ओवर ब्रिज को लेकर उपखंड स्तर पर ग्रामीण लोगों द्वारा युद्ध स्तर पर अभियान चलाया गया, जिसमें उच्च अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द ब्रिज बनाने की मांग की गई। जिसे लेकर उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर द्वारा पंचायत समिति सभागार एवं उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कई बार बैठके आयोजित की गई। पर हालात आज भी जस के तस बने हुए हैं।